मुख्य लाइन में फाल्ट ने उड़ा दी लोगों की नींद

टूट गया था सर्किट छह टीमों ने पुसैना क्रासिग पर पकड़ा फाल्ट रात दो बजे सुचारू हो सकी बिजली हजारों घरों में छाया रहा अंधेरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 06:10 AM (IST)
मुख्य लाइन में फाल्ट ने उड़ा दी लोगों की नींद
मुख्य लाइन में फाल्ट ने उड़ा दी लोगों की नींद

जासं, मैनपुरी: मंगलवार की रात 33 केवी लाइन मे हुए फाल्ट ने शहर के एक बड़े हिस्से में रह रहे लोगों की नींद उड़ा दी। मुख्य लाइन ट्रिप होने के बाद आनन-फानन में आधा दर्जन टीमों ने पट्रोलिग की और आधी रात के बाद लगभग दो बजे फाल्ट को तलाशकर सप्लाई चालू की जा सकी। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ गया।

मंगलवार की रात लगभग 11 बजे अचानक सिविल लाइन से आपूर्तित एक फीडर ट्रिप कर गया। सब स्टेशन से फाल्ट की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियो को दी गई। आनन-फानन में अधिशासी अभियंता मागेंद्र अग्रवाल की देखरेख में एसडीओ और स्टाफ की पट्रोलिग टीमें तैयार कर उन्हें फाल्ट तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एक टीम को रात लगभग 12 बजे पुसैना गांव के पास रेलवे क्रासिग के नजदीक 33 केवी लाइन का सर्किट ब्रेकर टूटा मिला। अन्य अधिकारी भी टीमों के साथ वहां पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद रात लगभग दो बजे आपूर्ति को सुचारू किया जा सका।

इस फाल्ट की वजह से सिविल लाइन, आफीसर कालोनी, जज कालोनी, कलक्ट्रेट, पुलिस लाइन सहित शहर की दर्जनों कालोनियों के लगभग 10 हजार घरों में अंधेरा बना रहा। ट्रांसफारमरों के मेंटीनेंस के लिए लिया जा रहा शटडाउन

अधिशासी अभियंता का कहना है कि कई कालोनियों में ओवरलोडिग की समस्या है। ऐसे में ट्रांसफारमरों पर समस्या न हो, इसके लिए उनका मेंटीनेंस काम कराया जा रहा है। बुधवार को राधा रमन रोड और कचहरी रोड पर मेंटीनेंस के लिए शटडाउन लिया गया था। इस बीच लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए बीच-बीच में सप्लाई को जारी रखा गया था।

chat bot
आपका साथी