नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, तीन गिरफ्तार

केमिकल से बनाई जा रही थी शराब, संचालक फरार, चार वाहन, नकली रेपर, होलोग्राम, खाली बोतलें बरामद।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:00 PM (IST)
नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, तीन गिरफ्तार
नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, तीन गिरफ्तार

दन्नाहार (संसू) : कल्होर पछां के एक घर में केमिकल से शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी और पुलिस को भनक भी नहीं थी। छापामारी हुई तो मौके से नकली शराब, खाली बोतलें, ढक्कन, करीना ब्रांड के रेपर, होलोग्राम, शराब बनाने वाला केमिकल व यूरिया बरामद हुई है।

सोमवार देर रात गश्त कर रही दन्नाहार पुलिस को देखकर एक मारुति कार बैक होकर भागने लगी। पुलिस ने चालक बबलू निवासी नगला माह को पकड़ लिया। कार में भारी मात्रा में नकली शराब बरामद हुई। बबलू ने बताया कि ये शराब कल्होर पछां निवासी आशीष ¨सह की है। पुलिस ने आशीष ¨सह के घर में छापामारी की तो नकली शराब की फैक्ट्री संचालित होती मिली। शराब बना रहे इमाम अली निवासी नगला माह, उमेश निवासी कल्होर पछां को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर खड़ी बोलेरो, इंडिगो व पल्सर बाइक में भी शराब बरामद हुई। सभी वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फैक्ट्री संचालक आशीष ¨सह फरार हो गया। इंस्पेक्टर दन्नाहार रमाकर ¨सह ने बताया कि फरार धंधेखोर को जल्द पकड़ लिया जाएगा। फैक्ट्री में पकड़ी गई थी महिला: छापे के दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे। लोगों का दावा है कि पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से एक महिला को भी पकड़ा था, जिसे थाने ले जाया गया, लेकिन पुलिस कार्रवाई में किसी महिला का उल्लेख नहीं है।

chat bot
आपका साथी