झूठी निकली ट्रैक्टर चोरी की शिकायत, पुलिस ने की कार्रवाई

बिछवा संसू क्षेत्र के गांव धौकलपुर निवासी शिवम ने गुरुवार को थाना बिछवां में तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:41 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:41 AM (IST)
झूठी निकली ट्रैक्टर चोरी की शिकायत, पुलिस ने की कार्रवाई
झूठी निकली ट्रैक्टर चोरी की शिकायत, पुलिस ने की कार्रवाई

बिछवा, संसू: क्षेत्र के गांव धौकलपुर निवासी शिवम ने गुरुवार को थाना बिछवां में तहरीर दी कि उसका ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था। वहां से चोरी हो गया है। उसने गांव के दुर्वेश पक्ष पर ट्रैक्टर चोरी का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच की तो मामला ट्रैक्टर चोरी की बजाय मारपीट का निकला । पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की है। (संसू) पुलिस ने गिरफ्तार किया सट्टेबाज

किशनी: क्षेत्र के गांव सींगपुर के पास सट्टेबाजी की सूचना मिलने पर थाना किशनी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सट्टेबाजी कर रहे मुकेश शाक्य निवासी सींगपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 45 सौ रुपये की नकदी और सट्टा पर्चा बरामद हुआ है। (संसू) अपहरण का आरोपित गिरफ्तार, जेल भेजा

किशनी: फीरोजाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के गांव इतारी निवासी अंशुल अपहरण के मामले में एक साल से वांछित चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में तभी से जुटी हुई थी। गुरुवार को पुलिस ने उसे विधूना चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। (संसू) मास्क न लगाने वालों के चालान काटे

कुरावली: तमाम हिदायत के बावजूद लोग मास्क का प्रयोग करने में लापरवाही बरत रहे हैं। पुलिस को भी मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाना पड़ रहा है। गुरुवार को पुलिस ने मंदिर के पास अभियान चलाकर मास्क न लगाने वाले 26 लोगों के चालान काटे। (संसू) नल के विवाद में मारपीट, दो गिरफ्तार

कुरावली: कस्बा के मुहल्ला सुजरई निवासी ब्रजकिशोर और जितेंद्र के बीच नल से पानी भरने को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया। विवाद में दोनों के परिवार के लोग भी कूद पड़े। दोनों ओर से मारपीट होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। (संसू)

chat bot
आपका साथी