भोगांव से गुरसहायगंज तक नई रेलवे लाइन का प्रस्ताव

पूर्वाेत्तर रेलवे ने शुरू की सर्वे की कवायद सर्वे के बाद नई लाइन को रेलवे बोर्ड दे सकता है हरी झंडी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:51 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:51 AM (IST)
भोगांव से गुरसहायगंज तक नई रेलवे लाइन का प्रस्ताव
भोगांव से गुरसहायगंज तक नई रेलवे लाइन का प्रस्ताव

हिमांशु यादव, भोगांव(मैनपुरी): जिले को जल्द ही एक नई रेलवे लाइन की सौगात मिल सकती है। कन्नौज से बेहतर कनेक्टिविटी को भोगांव से गुरसहायगंज तक के लिए नई रेलवे लाइन का सर्वे शुरू किया गया है। नई लाइन बिछाने के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।

रेल सुविधाओं के मामले में जिला पिछड़ा हुआ है। यात्री रेल यातायात को शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल रूट पर ही निर्भर हैं। अब रेलवे ने जीटी रोड किनारे नई लाइन बिछाने की संभावनाएं तलाशने का काम शुरू किया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की टीम नई ब्रांच लाइन को जरूरी जानकारी जुटा रही है। इस लाइन पर संभावित स्टेशन, राजस्व के साधन व अन्य जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई ब्रांच लाइन बनने के बाद जिले में रेल यातायात पहले से और बेहतर होगा। - इन स्थानों पर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव

प्रस्तावित नई रेलवे लाइन में गुरसहायगंज व भोगांव स्टेशन को जंक्शन का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव है। इन दोनों स्टेशनों के अतिरिक्त कन्नौज जिले में बिरायमपुर, कुंवरजसू, छिबरामऊ, मैनपुरी जिले में नवीगंज, बेवर, सैदपुर हाल्ट स्टेशन बनाए जाने की संभावनाओं पर होमवर्क किया जा रहा है। इस लाइन के प्रभाव में आने के बाद कानपुर से आगरा के बीच पहले से और अधिक बेहतर रेल यातायात होने की संभावना है। 60.52 किमी लंबाई में लाइन बिछाने का प्रस्ताव है। वर्जन

नई लाइन की संभावनाओं के लिए विभिन्न माध्यमों से डाटा जुटाया जा रहा है। सर्वे की रिपोर्ट मिलने के बाद रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद ही नई लाइन के अस्तित्व में आने की संभावना है।

राजेंद्र कुमार, पीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल

chat bot
आपका साथी