ड्रोन से तलाशे जाएंगे बिजली चोर, शुरू हुआ अभियान

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में टीमों ने किला बजरिया में ड्रोन का प्रयोग किया। टीम ने छह बिजली चोर पकडे़। हर उपकेंद्र क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 05:27 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 05:27 AM (IST)
ड्रोन से तलाशे जाएंगे बिजली चोर, शुरू हुआ अभियान
ड्रोन से तलाशे जाएंगे बिजली चोर, शुरू हुआ अभियान

जासं, मैनपुरी: शासन के निर्देश पर विभाग बिजली चोरी रोकने पर जोर दे रहा है। अब विभाग द्वारा ड्रोन के जरिए बिजली चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। पहले दिन शहर में छह घरों में कटिया के जरिए बिजली की चोरी पकड़ी गई।

जिले में सर्वाधिक लाइन लास है। इसे कम करने और बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए शुक्रवार की सुबह अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता और एसडीओ ने डिस्कनेक्शन टीम और पुलिस बल के साथ शहर के किला बजरिया में पहुंचे। इस घनी बस्ती में ड्रोन उड़ाकर छतों की निगरानी कराई गई। एक साथ बड़ी संख्या में बिजली टीमों को देख लोगों में खलबली मच गई। आनन-फानन में लोग कटिया के तार खींचने लगे। ड्रोन ने छह घरों में हो रही बिजली की चोरी को कैद कर लिया। इसके बाद टीमें उपभोक्ताओं के घर पहुंचीं और रिकार्डिंग की। अधीक्षण अभियंता का कहना है कि सभी बिजली चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। करहल में भी हुआ प्रयोग

कस्बा करहल में अवर अभियंता पंकज कनौजिया के नेतृत्व में ड्रोन उड़ाया। पहले दिन यहां कहीं बिजली चोरी कैद नहीं हुई। ड्रोन को आपरेट करने का तरीका टीमों को समझाया गया। नहीं रुकेगा अभियान

अधिशासी अभियंता मागेंद्र अग्रवाल का कहना है कि शहर में इस कार्रवाई को नहीं रोका जाएगा। हर एक कालोनी में बिजली की चोरी पकड़ी जाएगी। हर उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। एसडीएम ने हटवाया अवैध अतिक्रमण

दन्नाहार : क्षेत्र के गांव कंजाहार में खेल मैदान, खलिहान और खाद के गड्ढों की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम घिरोर रतन वर्मा ने जांच कराई तो आरोप सही निकला। इस पर शुक्रवार को एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर अवैध अतिक्रमण हटवाया। आसपास के इलाके की सफाई कराई गई। (संसू)

chat bot
आपका साथी