स्ट्रीट लाइटों से हो रही थी बिजली की चोरी

शहर में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों से बिजली की चोरी हो रही थी। विभागीय टीमों द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में बिजली चोरी का ये तरीका सामने आया है। टीम द्वारा 22 घरों में डाली गई कटिया उतरवाई। साथ ही चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसा मिलने पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:45 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:45 AM (IST)
स्ट्रीट लाइटों से हो रही थी बिजली की चोरी
स्ट्रीट लाइटों से हो रही थी बिजली की चोरी

जासं, मैनपुरी: शहर में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों से बिजली की चोरी हो रही थी। विभागीय टीमों द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में बिजली चोरी का ये तरीका सामने आया है। टीम द्वारा 22 घरों में डाली गई कटिया उतरवाई। साथ ही चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसा मिलने पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

अधिशासी अभियंता मागेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को शहर में घरों की चेकिग कराई गई। इस दौरान 22 उपभोक्ता ऐसे मिले जिनके यहां स्ट्रीट लाइटों से कटिया डालकर बिजली जलाई जा रही थी। जांच में बिजली चोरी पकड़े जाने पर सभी कनेक्शनों को काटकर कटिया को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा कटिया मिलती हैं तो ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। छह हैंडपंप से उखाड़ी गईं सबमर्सिबल पंप

जांच के दौरान बिजली विभाग की टीम को ऐसे हैंडपंप भी मिले, जिनमें सबमर्सिबल पंप को डालकर चोरी की बिजली से उनका संचालन कराया जा रहा था। ऐसी पंपों के कनेक्शन काटकर उनके संचालन पर फिलहाल पाबंदी लगा दी गई है। चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा कनेक्शन मिलता है तो पंपों को जब्त कर लिया जाएगा। आवास विकास में काटे बकाएदारों के कनेक्शन

सोमवार को आवास विकास कालोनी में विशेष अभियान चलाकर बडे़ बकाएदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन की कार्रवाई कराई गई। लगभग एक दर्जन बकाएदारों के कनेक्शन काटकर उन्हें नोटिस दिए गए हैं। टीम ने कटिया उतारते खींचा फोटो

संवाद सूत्र, कुर्रा: थाना क्षेत्र के गांव जरियानीम खेड़ा में सोमवार को विद्युत टीम की चेकिग के दौरान बिजली चोरों में खलबली मच गई। गांव का एक व्यक्ति खटिया को विद्युत पोल से लगाकर कटिया उतारने लगा। उसी समय टीम के लोग पहुंच गए। उन्होंने कटिया उतारते हुए फोटो भी ले लिया। अवर अभियंता पंकज कनौजिया ने बताया है, गांव के कई लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

chat bot
आपका साथी