एक दर्जन केंद्रों पर होगा डीएलएड परीक्षा का आगाज

डीएलएड के प्रशिक्षुओं की सेमेस्टर परीक्षा का आगाज गुरुवार से हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 03:17 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 03:17 AM (IST)
एक दर्जन केंद्रों पर होगा डीएलएड परीक्षा का आगाज
एक दर्जन केंद्रों पर होगा डीएलएड परीक्षा का आगाज

मैनपुरी, जागरण संवाददाता : डीएलएड के प्रशिक्षुओं की सेमेस्टर परीक्षा का आगाज गुरुवार से होगा। सत्र 2019 के प्रशिक्षुओं की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा जिला मुख्यालय पर एक दर्जन केंद्रों पर होगी।

डीएलएड सत्र 2019 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं लाकडाउन के चलते हुई देरी के बाद अब गुरुवार से शुरू हो रही हैं। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 72 निजी संस्थानों व डायट के 3500 से ज्यादा अभ्यर्थियों को भाग लेना है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज ने केंद्र फाइनल कर दिए हैं। जिला मुख्यालय स्थित जीआइसी, जीजीआइसी, चित्रगुप्त इंटर कालेज, कुं आरसी कन्या इंटर कालेज, गंगासहाय कन्या इंटर कालेज, क्रिश्चियन इंटर कालेज, दयानंद इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज हसनपुर, एकरसानंद इंटर कालेज, डा. किरन सौजिया स्कूल, आदर्श नेशनल इंटर कालेज व एसबीआरएल वैश्य एजूकेशन एकेडमी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर बुधवार को पूरे दिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। डीएलएड परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए सचल दल व निगरानी टीमें बनाई जाएंगी। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता हर्षदीपांकर तिवारी व प्रवक्ता आरेंद्र चौहान ने बताया कि निर्धारित केंद्रों पर व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी