बीमार राजा के बाग को हकिम का इंतजार

बीएसए और डीआइओएस कार्यालय के सामने हो रहा जलभराव, कूडे़दान के अभाव में सार्वजनिक स्थानों पर फेंकी जा रही है गंदगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:00 PM (IST)
बीमार राजा के बाग को हकिम का इंतजार
बीमार राजा के बाग को हकिम का इंतजार

मैनपुरी, जागरण संवाददाता : नगर पालिका का वार्ड नंबर 17-राजा का बाग। पालिका का लाड़ला तो रहा लेकिन दुर्दशा सुधारने की पहल किसी न की। कई हाकिम बदले, लेकिन, किसी ने भी अव्यवस्था के दर्द को दूर नहीं किया। जगह-जगह लगे गंदगी और कूडे़ के ढेर व्यवस्था को मुह चिढ़ा रहे हैं। कूड़ा निस्तारण के इंतजाम न होने की वजह से लोगों ने सार्वजनिक स्थानों को ही अस्थायी डलावघर में तब्दील कर दिया है।

पूरे वार्ड में जलभराव और गंदगी एक बड़ी समस्या है। बीएसए और डीआइओएस कार्यालय के सामने प्लाट में कई वर्षों से जलभराव है। आसपास के लोगों द्वारा यहीं खाली जगह में गोबर फेंका जा रहा है। गंदे पानी में गोबर सड़ने से उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान हैं। लेकिन, आज तक सफाई नहीं कराई गई। खंभों पर न तो पर्याप्त लाइटें लगी हैं और न ही समय पर कूडे़ का उठान होता है। यहां लगे हैं गंदगी के ढेर: मदार दरवाजा, बीएसए और डीआइओएस कार्यालय के सामने, देवी रोड पर कच्चा आढ़ती स्कूल के बाहर, कोतवाली वाली गली के मोड़ पर, पुराना बीएसए कार्यालय के बाहर, बालाजीपुरम कॉलोनी, आश्रम रोड पर चांदेश्वर कॉलोनी के मोड़ पर गंदगी के ढेर लगे हैं।

chat bot
आपका साथी