घट रहा कोरोना का संक्रमण, मौत का सिलसिला जारी

चौबीस घंटों में 54 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:45 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 04:45 AM (IST)
घट रहा कोरोना का संक्रमण, मौत का सिलसिला जारी
घट रहा कोरोना का संक्रमण, मौत का सिलसिला जारी

जासं, मैनपुरी : मई का पहला पखवाड़ा बीतने के बाद संक्रमण की रफ्तार में भी थोड़ी कमी आने लगी है, लेकिन मौत का सिलसिला अब भी लगातार जारी है। चौबीस घंटे में 54 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है जबकि तीन मरीजों ने इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया।

जिले में क‌र्फ्यू का असर नजर आ रहा है। कोरोना के संक्रमण में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है। चौबीस घंटे में जिले में मरीजों की संख्या घटकर 54 रह गई है। इनमें भी सबसे ज्यादा मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं। किशनी थाना क्षेत्र के गांव नैगवां खिरिया में एक बार फिर लगभग दर्जन भर ग्रामीणों में कोरोना का संक्रमण मिला है। इसके अलावा कुरावली, करहल और शहरी क्षेत्र में मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई। शहर की आवास विकास कालोनी निवासी राजबेटी (70) पत्नी गिरीश चंद्र, औंछा थाना क्षेत्र के ज्योंती निवासी चंद्रकली देवी (60) और बेवर थाना क्षेत्र के गांव नगला ताल निवासी देशराज (82) ने संक्रमण की वजह से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

छिपाएं नहीं, डाक्टर को बताएं

सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि अब भी ज्यादातर लोगों द्वारा मरीजों को घर में ही रखकर मनमाने ढंग से उपचार दिया जा रहा है। यह चिताजनक है। लोगों से अपील है कि यदि परिवार में कोई सदस्य बीमार है तो उसकी जानकारी छिपाएं नहीं। अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर पहुंचकर डाक्टर को बताएं। जांच कराएं और उपचार दिलाएं। छिपाने से संक्रमण जानलेवा भी हो सकता है।

chat bot
आपका साथी