साप्ताहिक लाकडाउन में नहीं दिखी सख्ती, निकलते रहे लोग

कई जगहों पर दुकानदारों ने की मनमानी गलियों में लगा रहा लोगों का जमावड़ा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:10 AM (IST)
साप्ताहिक लाकडाउन में नहीं दिखी सख्ती, निकलते रहे लोग
साप्ताहिक लाकडाउन में नहीं दिखी सख्ती, निकलते रहे लोग

जासं, मैनपुरी: शासन द्वारा लागू कोरोना क‌र्फ्यू में अबकी बार सख्ती नजर नहीं आई। शासन की अपील के बावजूद लोगों की आवाजाही सड़कों पर जारी रही। दुकानदार भी मनमानी करते रहे। चोरी-छिपे शटर उठाकर सामान की बिक्री करते रहे। गली-मुहल्लों में भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

रविवार की सुबह से ही क‌र्फ्यू को लेकर चर्चाएं चलती रहीं। ज्यादातर लोगों में वर्ष 2020 के जनता क‌र्फ्यू की चर्चा रही। चढ़ते दिन के साथ चहल-पहल भी बढ़ने लगी। कई लोग सड़कों पर टहलते दिखे। खासकर युवाओं में क‌र्फ्यू को लेकर की गई अपील का कोई असर नहीं दिखा। बिना मास्क और शारीरिक दूरी के वे बेखौफ होकर घूमे। हालांकि बाजारों में आम दिनों की तरह शोर-शराबा नहीं था। ज्यादातर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

शहर में लोहामंडी, बजाजा बाजार, बांस-बल्ली वाली गली, सदर बाजार, कृष्णा टाकीज रोड, संता-बसंता चौराहा, करहल रोड पर ज्यादातर दुकानो के शटर बंद रहे। इन्हीं बाजारों में कई दुकानदार ऐसे भी दिखे जिन्होंने कोरोना के प्रोटोकाल को ताक पर रखकर दुकानों का संचालन किया। गलियों में भी लोगों की चहल-पहल होती रही। आवास विकास कालोनी, पंजाबी कालोनी, राधा रमन रोड, हंस नगर, बंशीगौहरा, देवपुरा, राजा का बाग, देवी रोड, स्टेशन रोड पर लोग घरों के बाहर बैठकर चर्चा करते दिखे। खुले रहे मेडिकल स्टोर्स

रविवार को क‌र्फ्यू के बीच आवश्यक सेवाओं पर पाबंदी नहीं लगाई गई। दवा की सभी दुकानों का नियमानुसार संचालन किया गया। इस बार दवा दुकानदार खुद ही सतर्क दिखे। मरीजों से शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की अपील लगातार की जाती रही। तांगा स्टैंड पर दवा दुकानदारों द्वारा कई मरीजों को मास्क का भी निश्शुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा दूध की आपूर्ति पर भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था। डेयरियों और दुकानों से सुबह दूध की खरीदारी के लिए भी लोग नियमों का पालन करते हुए पहुंचे। अधिकांश गलियों में किराना की दुकानों को भी संचालित किया गया, ताकि जरूरत की वस्तुओं के लिए लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिसकर्मियों ने उड़ाया मखौल

शासन के सख्त आदेश हैं कि गैर जिलों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच कराई जाए। रविवार को गैर जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मैनपुरी में दाखिल हुए। इनमें से कई निजी वाहनों से पहुंचे। किसी के बीच भी शारीरिक दूरी और मास्क नहीं दिखा। शहर के बड़ा चौराहा पर निजी वाहनों में बैठे पुलिस कर्मियों ने मास्क के लिए टोकने पर पीआरडी जवानों को ही फटकार लगा दी। जिम्मेदारों द्वारा खुलेआम अनदेखी बरती गई। वाहनों के लिए भटके यात्री

पंचायत चुनाव में मतदान को देखते हुए प्रशासन द्वारा रोडवेज और निजी बसों के साथ प्राइवेट वाहनों का भी अधिग्रहण कर लिया है। रविवार को क‌र्फ्यू के बीच वाहनों की कमी पड़ गई। हालांकि रोडवेज की कुछ बसों का संचालन तो कराया गया, लेकिन वे भी कम पड़ गईं। रविवार की दोपहर बस स्टैंड पर आगरा, कानपुर, फीरोजाबाद और दिल्ली रूटों के लिए सवारियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। छोटे सवारी वाहनों के न मिलने से भांवत चौराहा, ईशन नदी तिराहा, करहल चौराहा पर भी सवारियां धूप में खड़ी रहीं। वाहनों के न चलने से कई यात्रियों को पुलिस पार्टी के वाहनों मे बिठाकर थोड़ी-थोड़ी दूरी के लिए भेजा गया।

दमकल कर्मियों ने किया सैनिटाइजेशन

शासन के निर्देश पर रविवार को दमकल कर्मियो ने वाहन की मदद से शहर में सैनिटाइजेशन का काम किया। दोपहर 12 बजे क्रिश्चियन तिराहा से इस काम की शुरुआत कराई गई। दमकल विभाग की टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने एक-एक दुकान को सैनिटाइज करने के साथ लोगों से भी नियमों का पालन करने की अपील की। तांगा स्टैंड और सदर बाजार में दुकानों को सैनिटाइज कराया गया।

chat bot
आपका साथी