मैरिज होम संचालक समेत 21 लोग मिले कोरोना संक्रमित

भोगांव संसू। तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ अब ग्रामीण अंचल में लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। बीते दिनों कोरोना जांच कराने वाले मैरिज होम संचालक समेत 21 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुरावली क्षेत्र में सर्वाधिक आठ व करहल में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 767 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:05 AM (IST)
मैरिज होम संचालक समेत 21 लोग मिले कोरोना संक्रमित
मैरिज होम संचालक समेत 21 लोग मिले कोरोना संक्रमित

संसू, भोगांव: तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ अब ग्रामीण अंचल में लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। बीते दिनों कोरोना जांच कराने वाले मैरिज होम संचालक समेत 21 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुरावली क्षेत्र में सर्वाधिक आठ व करहल में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 767 हो गई है।

कोरोना की जांच का दायरा बढ़ने के बाद अब संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। मामूली लक्षण नजर आने पर कोरोना जांच कराने वाले 21 नए लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। सोमवार को कुरावली क्षेत्र के गांव सोनई में एक परिवार के सात, नगला धनी में एक, करहल के मुहल्ला मनिहारन में वृद्ध श्रीराम मार्केट व सदर बाजार में एक-एक व दो अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेवर के गांव तिलियानी में 20 वर्षीय युवक संक्रमित हुआ है। मैनपुरी शहर के मुहल्ला चौथियाना में एक, राजा का बाग में महिला व उसकी एक वर्षीय बालिका व लालपुर सगौनी में 18 वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव हुआ है। इनके अतिरिक्त भोगांव के मुहल्ला पथरिया के रहने वाले मैरिज होम संचालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 21 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही इन्हें आइसोलेट कराने के लिए सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने स्वास्थ्य टीमों को एक्टिव कर दिया। जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. अनिल यादव, एसीएमओ डॉ. राजीव राय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर, मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन सिंह, एमओआईसी डॉ. मुनेंद्र सिंह चौहान, डॉ. मनीष कुशवाह, डॉ. शम्भू सिंह, डॉ. जेपी वर्मा की टीमों ने मरीजों को आइसोलेट कराया।

प्रभारी सीएमएस की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

तकरीबन एक सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेट किए गए जिला महिला चिकित्सालय के तत्कालीन प्रभारी सीएमएस की दूसरी जांच रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके अतिरिक्त प्रमुख ट्रांसपोर्ट व्यवसाई की कोरोना पॉजिटिव पत्नी की दूसरी जांच में संक्रमण सामने आया है। फिलहाल इन दोनों लोगों को उपचार दिया जाएगा।

रक्षाबंधन पर छह मरीज डिस्चार्ज, डॉक्टरों को बांधी राखी

आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीजों ने उपचार कर रहे डॉक्टरों को रक्षासूत्र बांध कर रक्षाबंधन की खुशियां मनाई। आइसोलेशन वार्ड से कोरोना को हराकर बाहर आए छह मरीजों को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया। मैनपुरी शहर के देवपुरा, करहल चौराहा, बेवर के गांव तिलियानी के 2, कुरावली के सोनई की एक बालिका व कुरावली कस्बे के घिरोर के युवक को उनके घर भेजा गया। जिले में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर अब 578 हो गई है। कोरोना को हराने वाली बालिका ने आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. नित्यानंद द्विवेदी, मलेरिया निरीक्षक विवेक राजपूत, फार्मासिस्ट विजय यादव को राखी बांध कर धन्यवाद कहा। डॉक्टरों ने मरीजों को मिष्ठान खिलाकर त्यौहार की खुशियां मनाई।

chat bot
आपका साथी