बदल गया वैक्सीनेशन प्रोफाइल कार्ड का स्वरूप

वैक्सीन लगाए जाने के दौरान लाभार्थियों को दिए जाने वाले वैक्सीनेशन प्रोफाइल कार्ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 03:20 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 03:20 AM (IST)
बदल गया वैक्सीनेशन प्रोफाइल कार्ड का स्वरूप
बदल गया वैक्सीनेशन प्रोफाइल कार्ड का स्वरूप

जासं, मैनपुरी: वैक्सीन लगाए जाने के दौरान लाभार्थियों को दिए जाने वाले वैक्सीनेशन प्रोफाइल कार्ड अब बदल गया है। अब प्लास्टिक कोटेड कार्ड के बजाय सादा कागज पर वैक्सीनेशन की जानकारी भरकर लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है।

कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ शासन द्वारा जो प्रोफाइल कार्ड लाभार्थियों को दिया जाता था वह प्लास्टिक कोटेड था। इसमें लाभार्थियों की सारी जानकारी दर्जकर दूसरी डोज की तारीख भी भरी जाती थी। यह कार्ड इतना ज्यादा मजबूत होता था कि फोल्ड करके कई दिनों तक रख सकते थे। अब इस कार्ड के पूरे स्वरूप को ही बदल दिया है। बर्न वार्ड में लाभार्थियों वैक्सीनेशन के बाद दिए जाने वाला कार्ड पतले कागज का है। यह इतना ज्यादा पतला और रद्दी पेपर का है कि फोल्ड करने पर फटने का डर रहता है। स्वास्थ्यकर्मी सत्यापन के दौरान कार्ड पर सिर्फ वैक्सीन का नाम और लगने की तारीख भर रहे हैं। इतना ही नहीं, अगला डोज कब लगना है इसके बारे में भी कोई सूचना नहीं लिखी जा रही है। बस यह कहकर लौटाया जा रहा है कि दूसरी डोज के लिए तीन महीने बाद आना है। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि कार्ड पर लाभार्थी से संबंधित पूरी जानकारी केंद्रों पर ही भरी जाएगी। सात मिले संक्रमित, कराया होम आइसोलेट : पिछले चौबीस घंटे के अंदर जिले में सात लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कराया गया है। सुखद यह रहा कि इस बीच किसी भी मरीज ने कोरोना की वजह से दम नहीं तोड़ा। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि संक्रमण लगातार मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों में ज्यादा लोग बीमार पाए जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे लापरवाही न बरतें। यदि किसी को भी लक्षण नजर आते हैं तो वे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी कोरोना जांच कराएं। संक्रमण की पुष्टि होने पर निर्धारित समय तक होम आइसोलेशन में रहें। नियमों का पालन करके कोरोना को हराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी