बच्चों ने कलाकृतियां बनाकर दिखाया हुनर

अपना हुनर दिखाने के लिए आरएस एजूकेशन एकेडमी के विद्यार्थियों ने अनुपयोगी वस्तुओं का संकलन कर शानदार कलाकृतियां बनाई। बच्चों ने गुलदस्ते, बॉक्स, लकड़ी की कलाकृतियां आदि बनाकर प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने अनुराग ¨सह को प्रथम, प्रियांशी ¨सह व यश प्रताप को द्वितीय, शालू यादव व अग्रिम ¨सह को तृतीय स्थान दिया। समूह प्रतियोगिता में रमन हाउस को प्रथम, गंगा हाउस को द्वितीय व नीलगिरी हाउस को तृतीय स्थान मिला। विजेताओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक जगदीश ¨सह, प्रबंधक आशीष यादव, अभिषेक यादव, प्रधानाचार्य दीपक ¨सह, रनवीर राही, आयेंद्र गुप्ता, आकाश त्रिवेदी, कंचन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 10:22 PM (IST)
बच्चों ने कलाकृतियां बनाकर दिखाया हुनर
बच्चों ने कलाकृतियां बनाकर दिखाया हुनर

संसू, भोगांव (मैनपुरी) : आरएस एजूकेशन एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अनुपयोगी वस्तुओं का संकलन कर शानदार कलाकृतियां बनाई। बच्चों ने गुलदस्ते, बॉक्स, लकड़ी की कलाकृतियां आदि बनाकर हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अनुराग ¨सह प्रथम, प्रियांशी ¨सह व यश प्रताप द्वितीय, शालू यादव व अग्रिम ¨सह तृतीय स्थान पर रहे। समूह प्रतियोगिता में रमन हाउस को प्रथम, गंगा हाउस को द्वितीय व नीलगिरी हाउस को तृतीय स्थान मिला। विद्यालय के निदेशक जगदीश ¨सह, प्रबंधक आशीष यादव, अभिषेक यादव, प्रधानाचार्य दीपक ¨सह, रनवीर राही, आयेंद्र गुप्ता, आकाश त्रिवेदी, कंचन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी