बूथों से गायब बीएलओ पर होगी कार्रवाई

मैनपुरी : जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बूथ दिवस पर रविवार को कई मतदान केंद्रों का भ्रमण कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 10:34 PM (IST)
बूथों से गायब बीएलओ पर होगी कार्रवाई
बूथों से गायब बीएलओ पर होगी कार्रवाई

मैनपुरी : जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बूथ दिवस पर रविवार को कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। बूथ नंबर 176, 177 व 178 के बीएलओ गायब मिले। उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। क्रिश्चियन स्कूल के बूथ नंबर 183 की बूथ लेवल अधिकारी अंजू यादव के कार्य में शिथिलता मिलने पर वेतन रोकने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान प्राथमिक विद्यालय देवी रोड के दो कमरों पर अवैध रूप से कब्जा भी पाया। एक कमरे में रसोइया व दूसरे कमरे में चौकीदार का परिवार अनाधिकृत रूप से रह रहा है। उन्होंने बीएसए को दोनों कमरे खाली कराने को निर्देश दिए।

किशनी : उपजिलाधिकारी देवेंद्र ¨सह ने बूथों का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सीएचसी, रोडवेज बस स्टैंड, समान कटरा, चितायन, जटपुरा, रठेह, रामनगर में उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी