वैक्सीन से बचने वाले वाहन चालकों का हुआ चालान

प्राइवेट वाहन चालकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। पहले दिन 10 वाहनों के चालान काटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:29 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:29 AM (IST)
वैक्सीन से बचने वाले वाहन चालकों का हुआ चालान
वैक्सीन से बचने वाले वाहन चालकों का हुआ चालान

जासं, मैनपुरी : सामान्य लोगों से सीधे तौर पर जुडे़ लोगों को अपना वैक्सीनेशन कराना ही होगा। इसमें निजी वाहन चालक और परिचालकों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था भी कराई गई है। बावजूद इसके ज्यादातर वैक्सीन से बच रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 10 वाहनों के चालान पहले दिन काटे गए हैं।

शासन के निर्देश हैं कि पब्लिक सुविधा से जुडे़ चालक-परिचालक, सब्जी और फल वाले, रेहड़ी वाले आदि को प्राथमिकता के आधार पर अपना वैक्सीनेशन कराना होगा। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए बाकायदा कैंपों का आयोजन भी कराया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा प्राइवेट बसों के चालक-परिचालकों की सुविधा को कार्यालय परिसर में कैंप लगवाया था, लेकिन यहां ज्यादातर लोग पहुंचे ही नहीं। गुरुवार की सुबह प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेंद्र ने शहर के ईशन नदी तिराहा पर प्राइवेट बस के चालक और परिचालकों से वैक्सीनेशन कार्ड मांगा। कुछ ने तो कार्ड दिखाया, लेकिन अधिकांश बचने लगे। कड़ाई से पूछताछ पर चालक-परिचालकों ने साफ कर दिया कि उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। इसे सामान्य जनमानस के साथ खिलवाड़ बताते हुए प्रवर्तन अधिकारी द्वारा 10 बसों के चालान काट दिए गए। उन्होंने दो टूक कहा है कि यदि बसों का संचालन करना है तो वैक्सीनेशन कराना होगा। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बसों में जगह-जगह की सवारियों को बैठाया जाता है। ऐसे में सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी चालक-परिचालक की ही बनती है। कई ने आश्वासन देते हुए कहा है कि वे जल्द ही वैक्सीन लगवाएंगे।

chat bot
आपका साथी