दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में घुसी बाइक, दंपती की मौत

15 दिन से सड़क किनारे खड़ा था ट्रक पुलिस पर लापरवाही का आरोप गुस्साए लोगों ने लगाया जाम ट्रक हटवाने के आश्वासन पर खोला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 09:31 PM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में घुसी बाइक, दंपती की मौत
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में घुसी बाइक, दंपती की मौत

बेवर, संवादसूत्र। पत्नी को लेकर दवा लेने जा रहे दंपती की बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जाम लगा दिया। अधिकारियों ने समझा बुझाकर एक घंटे बाद जाम खुलवाया तो आवागमन सुचारु हो सका।

15 दिन पहले गिट्टी लेकर इटावा से बेवर जा रहे ट्रक को खूजा के पास एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिससे चालक व क्लीनर घायल हो गए थे। घटना के बाद से गिट्टी लदा ट्रक मौके पर खड़ा था। पुलिस ने उसे नहीं हटवाया। हालांकि कि ट्रक सड़क किनारे था लेकिन राहगीरों को आवागम में परेशानी होती थी। रविवार सुबह पांच बजे थाना बेवर के गांव कूड़ी निवासी विवेक कुमार (25) अपनी पत्नी उमाकांती को बाइक पर दवा लेने मैनपुरी जा रहे थे। ट्रक के पास पहुंचे तभी अचानक एक और वाहन सामने आ गया। खुद को बचाने के प्रयास में विवेक की बाइक पहले से खड़े ट्रक में जा घुसी। जिससे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। ग्रामीणों के मुताबिक इस ट्रक से टकराकर कई और लोग भी घायल हो चुके हैं। सीओ भोगांव प्रयांक जैन ने ट्रक हटवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को वाहन से हटवा दिया।

chat bot
आपका साथी