बड़ी राहत, जिले में तेजी से घट रहा कोरोना का संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाया। 2515 जांच में सिर्फ आठ मरीजों में ही कोरोना का संक्रमण मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 05:38 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 05:38 AM (IST)
बड़ी राहत, जिले में तेजी से घट रहा कोरोना का संक्रमण
बड़ी राहत, जिले में तेजी से घट रहा कोरोना का संक्रमण

जासं, मैनपुरी: संक्रमण से जूझते हुए जिले में अब राहत भरी खबर मिले लगी हैं। मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। चौबीस घंटे में कराई गई 2515 जांच में सिर्फ आठ मरीज ही कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह अब तक की सबसे कम संख्या है।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयास की वजह से जिले में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा कैंपों के माध्यम से चौबीस घंटे में जिले में 2515 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें सिर्फ आठ लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि लोगों की जागरूकता और हमारे प्रयास का ही परिणाम है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करके ही कोरोना को मात दी जा सकती है। जो मरीज भर्ती हैं, उन्हें भी जल्द ही राहत मिल जाएगी। लोगों से अपील है कि यदि किसी मरीज में लक्षण नजर आते हैं तो उनकी जानकारी को छिपाने के बजाय स्वास्थ्य विभाग को दें, ताकि समय पर उपचार किया जा सके। जिले में चौबीस घंटे के अंदर संक्रमण से कोई भी मौत रिकार्ड नहीं हुई है। एल-2 अस्पताल में भी कम हो रहे मरीज

पुराना महिला चिकित्सालय को एल-2 कोविड आइसोलेशन अस्पताल बनाया गया है। यहां एक अप्रैल 2021 से अब तक कुल 291 मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें से ज्यादातर मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। मौजूदा समय में सिर्फ 16 मरीजों को ही यहां उपचार दिया जा रहा है। 51 आरआरटी कर रहीं जांच

सीएमओ का कहना है कि जिले में कुल 51 रेपिड रिस्पांस टीमों को तैनात किया गया है। ये टीमें सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर उपचार और राहत पहुंचाने का काम कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी