50 हजार को मिला आयुष्मान योजना का आशीर्वाद

आयुष्मान भारत योजना के तीन साल पूरे होने पर डीएम ने दी जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:25 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:25 AM (IST)
50 हजार को मिला आयुष्मान योजना का आशीर्वाद
50 हजार को मिला आयुष्मान योजना का आशीर्वाद

जासं, मैनपुरी : प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तीन साल पूरे होने पर डीएम और स्वास्थ्य अधिकारियों ने जिले की उपलब्धि बताई। अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत अब तक जिले में 50 हजार लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है।

कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है। जिले में अब तक इस योजना के तहत 1.10 लाख परिवारों को आच्छादित किया जाना है। इसके सापेक्ष 50 हजार लोगों के अब तक गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। लाभार्थी परिवार इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिन लोगों तक आयुष्मान पत्रक पहुंचे हैं, वे भी अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें।

सीडीओ विनोद कुमार ने कहा कि जिन लोगों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं, उनकी सुविधा के लिए कैंपों का आयोजन कराया जा रहा है। अपने आयुष्मान पत्रक लेकर वे लोग कैंपों को में जाकर निश्शुल्क गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। प्रतिदिन लगभग एक हजार गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिन्हें बढ़ाकर दो हजार किया जाना है।

जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप चौहान ने कहा कि इस योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है। अभी तक जिन्हें महंगे इलाज की सुविधा नहीं मिलती थी, इस योजना के तहत वे देश के पंजीकृत अस्पतालों में गोल्डन कार्ड दिखाकर पांच लाख रुपये तक का उपचार ले सकते हैं। सीएमओ डा. पीपी सिंह ने बताया कि अब तक 4827 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। इनके उपचार पर 6.10 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है। योजना के तहत उपचार कराने वालों को कलक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा आलोक गुप्ता, एसीएमओ डा. राजीव राय, डा. आरपी सिंह, डा. संजीव राय बहादुर, डा. अनिल वर्मा, सुनील पांडेय, रवींद्र सिंह गौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी