मान्यता के लिए आनलाइन करना होगा आवेदन

निजी स्कूलों की मान्यता को लेकर आफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा। जिले के अधिकारियों को जानकारी भेजी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:00 AM (IST)
मान्यता के लिए आनलाइन करना होगा आवेदन
मान्यता के लिए आनलाइन करना होगा आवेदन

संसू, भोगांव, मैनपुरी : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की मान्यता के लिए अब संपूर्ण प्रक्रिया को आनलाइन कर दिया गया है। अशासकीय स्कूलों की मान्यता के लिए अब संचालकों को आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद जिला स्तरीय कमेटी को निरीक्षण के लिए फाइल अग्रसारित की जाएगी। नए आदेश जारी होने के बाद जिले में इस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के प्रयास तेज हो गए हैं।

अशासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की मान्यता के लिए नियमों में बदलाव कर दिया गया है। अब मान्यता के लिए स्कूल संचालकों को आनलाइन आवेदन करना होगा। विभागीय पोर्टल पर मान्यता संबंधी नई गाइड लाइन और यूजर मैनुअल उपलब्ध करा दिया गया है। मान्यता पोर्टल पर आनलाइन आवेदन के बाद अधिकारियों को निरीक्षण के लिए मौके पर जाना होगा। संबंधित स्कूल में मानकों की पड़ताल के लिए बीएसए ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी को दस दिन में रिपोर्ट तलब करेंगे। उसके बाद समिति द्वारा अंतिम निर्णय लेने से पहले विद्यालय प्रबंध तंत्र को विभिन्न बिदुओं पर लगाई गई आपत्ति के संबंध में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। आनलाइन प्रक्रिया को लेकर विस्तृत शेड्यूल और नए नियमों की जानकारी विभागीय अधिकारियों दे दी गई है। अपर शिक्षा निदेश डा. सुत्ता सिंह ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह व प्रवक्ता आरेंद्र चौहान ने बताया कि आनलाइन आवेदन के संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को नए निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय संचालकों को अब पोर्टल पर मान्यता के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा।

chat bot
आपका साथी