लंबे समय बाद राहत, सिर्फ 45 लोग मिले संक्रमित

लंबे समय के बाद राहत भरी खबर सामने आई है। जिले में कहर बरपाने के बाद अब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 03:22 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 03:22 AM (IST)
लंबे समय बाद राहत, सिर्फ 45 लोग मिले संक्रमित
लंबे समय बाद राहत, सिर्फ 45 लोग मिले संक्रमित

जासं, मैनपुरी: लंबे समय के बाद राहत भरी खबर सामने आई है। जिले में कहर बरपाने के बाद अब कोरोना का संक्रमण काफी हद तक थम गया है। चौबीस घंटे में 2786 जांच में सिर्फ 45 मरीजों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की दर घटकर 1.61 फीसद पहुंचने से अब स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी राहत की सांस ले रहे हैं। हालांकि, एक मरीज की इलाज के दौरान एल-2 अस्पताल में मौत हो गई।

जिले में कोरोना का संक्रमण 20 अप्रैल से 10 मई के बीच काफी प्रभावशाली रहा। प्रतिदिन एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों में वायरस की पुष्टि हो रही थी। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी चरमराने लगी थीं, लेकिन अब थोड़ी राहत नजर आ रही है। चौबीस घंटे में जिले के अलग-अलग स्थानों पर 2786 लोगों की सैंपलिग कराई गई। इसमें मात्र 45 लोग ही पाजिटिव मिले हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनकी कोविड कमांड सेंटर से मानीटरिग की जा रही है। प्रशासन ने भी मरीजों की संख्या में कमी आने पर राहत की सांस ली है। संक्रमण की यह दर 1.61 फीसद दर्ज की गई है जो कि अब तक की सबसे कम है। हालांकि, इलाज के दौरान एल-2 अस्पताल में भर्ती हिरदेश तिवारी (60) की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। डीएम ने की अपील

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना क‌र्फ्यू का पालन करके ही हम इस बीमारी को मात दे सकते हैं। बेहतर है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें और समय पर दवाएं लें। कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। समस्या हो तो कमांड सेंटर को बताएं

सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि यदि किसी मरीज को समस्या हो रही है तो वे किसी भी समय कोविड कमांड सेंटर के कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दे सकते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीमें परामर्श देने के साथ आवश्यकता पड़ने पर मरीज के घर पहुंचकर जांच करेंगी। उन्हें जरूरत होने पर दवा देने के साथ हायर सेंटर में भर्ती भी कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी