डीएलएड के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

डायट पर आवंटन सूची जारी होने के बाद पहले दिन पांच अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:30 AM (IST)
डीएलएड के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया  शुरू
डीएलएड के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

संसू, भोगांव : दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी। सीट आवंटित होने के बाद डायट पर प्रवेश लेने पहुंचे अभ्यर्थियों से औपचारिकता को पूरा कराया गया। पहले दिन पांच अभ्यर्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया।

डीएलएड सत्र 2021 की प्रवेश प्रक्रिया के तहत हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की सीटें आवंटित की गई हैं। सोमवार को पहले दिन विद्यार्थी डायट पर चयन सूची देखने पहुंचे। प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभिलेखों को लेकर आए मूल प्रमाण पत्रों की जांच डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता हर्षदीपांकर तिवारी, प्रवक्ता आरेंद्र चौहान, शोभा सिंह, कार्यालय सहायक सुजीत कुमार, आशीष चौहान, विमलराज यादव की टीम ने की। शाम तक पांच अभ्यर्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कराया। यह सिलसिला चार अक्टूबर तक चलेगा। मंगलवार से प्रवेश के लिए ज्यादा अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। हालांकि डायट की निर्धारित 200 सीटों के सापेक्ष केवल 146 अभ्यर्थी ही शासन स्तर से आवंटित किए गए हैं। सभी श्रेणियों की मेरिट रही हाई

डायट पर इस बार अपेक्षाकृत मेरिट हाई रही है। सामान्य श्रेणी में 263.1 से 236.35 तक के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। ओबीसी में 262.46 से 233.1 तक के अभ्यर्थी जगह बनाने में सफल रहे हैं। एससी कैटेगरी में 243.49 से 226.79 तक कट आफ मेरिट वाले अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। पहली सूची में डायट की खाली 54 सीटों में ज्यादातर विशेष आरक्षण श्रेणी से संबंधित हैं। - मुख्यालय पर शुरू हुई डीएलएड परीक्षा

जिला मुख्यालय पर डीएलएड सत्र 2019 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से नौ केंद्रों पर शुरू हो गई। पहले दिन जिले के विभिन्न संस्थानों के 2581 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। 23 अभ्यर्थी परीक्षा में गैरहाजिर रहे। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस सत्र की परीक्षा बुधवार को समाप्त होगी।

chat bot
आपका साथी