बिजली लाइन सही करने के दौरान कर्मी झुलसा

जासं महोबा कोतवाली चरखारी के बफरेथा फीडर में शनिवार को दो संविदा लाइन मैन बिजली लाइन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:11 PM (IST)
बिजली लाइन सही करने के दौरान कर्मी झुलसा
बिजली लाइन सही करने के दौरान कर्मी झुलसा

जासं, महोबा : कोतवाली चरखारी के बफरेथा फीडर में शनिवार को दो संविदा लाइन मैन बिजली लाइन सही कर रहे थे। तभी आपूर्ति चालू होने के चलते एक कर्मी करंट से गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया।

शनिवार को संविदा लाइनमैन बफरेथा निवासी 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र जसीराम और 24 वर्षीय जयकरन बफरेथा फीडर में बिजली लाइन का कार्य कर रहे थे। तभी राजकुमार करंट से झुलस गया। जयकरन ने बताया कि राजकुमार ने पावर हाउस में फोन से लाइन बंद करने को कहा लेकिन फोन पर आवाज स्पष्ट न आने के कारण कर्मचारी नहीं समझ पाया और लाइन बंद नहीं हुई। जैसे ही राजकुमार ने तार पकड़ा तो उसे करंट लग गया। तत्काल लाइन बंद कराई और राजकुमार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डा. यतींद्र पुरवार ने उसका उपचार किया। डा. ने बताया कि लाइनमैन 70 फीसद तक झुलसा है और उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी