चौपाल लगाकर महिलाओं को आत्म रक्षा के प्रति किया सचेत

जासं महोबा मिशनशक्ति फेज 3.0 अभियान के तहत थाना पनवाड़ी प्रभारी निरीक्षक शिवआसरे के ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:39 PM (IST)
चौपाल लगाकर महिलाओं को आत्म रक्षा के प्रति किया सचेत
चौपाल लगाकर महिलाओं को आत्म रक्षा के प्रति किया सचेत

जासं, महोबा : मिशनशक्ति फेज 3.0 अभियान के तहत थाना पनवाड़ी प्रभारी निरीक्षक शिवआसरे के नेतृत्व में टीम ने कस्बे में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति सचेत किया। टीम ने बालिकाओं छात्राओं को स्वावलंबी, उनमें सुरक्षा की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने आदि के लिए तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

महिला हेल्पलाइन-1090, यूपी-112, 181 के साथ ही कानूनों के बारे में विस्तार से बताया। बालकों, युवकों के साथ संवाद स्थापित कर अपराधों से दूर रहने तथा अपने आसपास, समाज में स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि आपके आस-पास यदि कोई अपराध में संलिप्त है या बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़ करता है तो अपने थाने में बने महिला हेल्प डेस्क पर इसकी सूचना दें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। अन्य जरूरी जानकारियां भी दी गईं।

chat bot
आपका साथी