प्रधानमंत्री आवास के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, महोबा : शहर के मोहल्ला आलमपुरा में छह से अधिक महिलाएं प्रधानमंत्री आवास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 11:37 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री आवास के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, महोबा :

शहर के मोहल्ला आलमपुरा में छह से अधिक महिलाएं प्रधानमंत्री आवास के लिए एक साल से नगर पालिका और तहसील के चक्कर काट रहीं हैं। बुधवार को महिलाओं ने सदर तहसील पहुंच नारेबाजी की और एसडीएम राजेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की है।

आलमपुरा निवासी फूलादेवी पत्नी स्व. नारायण ¨सह, नीलम, कन्यादेवी, क्रांति, नसीमा आदि महिलाओं ने बुधवार को तहसील पहुंच प्रदर्शन कर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। एसडीएम को दिए पत्र में बताया कि महिलाएं मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। उनका मकान बरसाती और खपरैल से बना है। एक वर्ष पहले महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन कर दिया था। आरोप है कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक मकानों का सर्वे तक नहीं कराया गया। कई बार तहसील आई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। महिलाओं ने एसडीएम से सर्वे कराकर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी