खुद के उत्पाद बनाकर बाजार में विक्रय करें महिलाएं

जासं महोबा सदर नगर पालिका में बुधवार को पालिकाध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी की अध्यक्षता में ए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:52 PM (IST)
खुद के उत्पाद बनाकर बाजार में विक्रय करें महिलाएं
खुद के उत्पाद बनाकर बाजार में विक्रय करें महिलाएं

जासं, महोबा : सदर नगर पालिका में बुधवार को पालिकाध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के प्रति जागरूक किया गया।

नगरीय विकास अभिकरण के शहरी मिशन प्रबंधक जितेंद्र त्रिपाठी ने महिलाओं को बताया कि डूडा विभाग महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं रोजगारपरक बनाने के लिए प्रशिक्षण दे रहा है। बताया कि स्व उत्पाद जैसे दलिया, चिप्स, पापड़, आचार आदि बनाकर अपने ब्रांड बाजार में विक्रय कर सकते हैं। महिला समूह में 10 से 20 महिलाएं जुड़कर अपना कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। जिसके लिए समूहों का संचालन प्रारंभ कराया जाता है। 10 हजार का रिवाल्विग फंड प्रदान कर समूहों का संचालन प्रारंभ कराया जाता है। शहरी क्षेत्र के रेहड़ी, पटरी, ठेला, खोंमचा लगाकर जीवन यापन करने वाले छोटे दुकानदारों को प्रथम ऋण दस हजार रुपये पीएम स्वनिधि योजना तहत एक वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है। पात्र अभ्यर्थी किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा नगर पालिका परिषद महोबा के माध्यम से आवेदन कर योजना का लाभ प्रदान कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी