संदिग्धों की चेकिग के साथ वसूला 3800 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता महोबा वैश्विक महामारी के जिले में केस केवल तीन बचे हैं लेकिन पुलिस की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:16 PM (IST)
संदिग्धों की चेकिग के साथ वसूला 3800 रुपये जुर्माना
संदिग्धों की चेकिग के साथ वसूला 3800 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता, महोबा: वैश्विक महामारी के जिले में केस केवल तीन बचे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। और कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।

एसपी सुधा सिंह के निर्देश पर सीओ सिटी रामप्रवेश राय व एसएचओ बलराम सिंह ने पुलिस बल के साथ शहर के सार्वजनिक स्थल मुख्य बाजार, ऊदल चौक, बस स्टैंड, सुभाष चौकी आदि जगहों पर जाकर संदिग्धों व अराजकतत्वों की चेकिग की। पूछताछ की गई। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया। सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में यह अभियान चलाया। वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर 12 ई-चालान किए गए। कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 23 व्यक्तियों से 3800 रुपये का शुल्क वसूला गया।

chat bot
आपका साथी