जगह न मिलने पर थोक सब्जी विक्रेताओं ने की हड़ताल

जासं महोबा सब्जी बेचने के लिए जगह न मिलने पर मंगलवार को थोक सब्जी विक्रेताओं ने हड़ताल कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:01 PM (IST)
जगह न मिलने पर थोक सब्जी विक्रेताओं ने की हड़ताल
जगह न मिलने पर थोक सब्जी विक्रेताओं ने की हड़ताल

जासं, महोबा : सब्जी बेचने के लिए जगह न मिलने पर मंगलवार को थोक सब्जी विक्रेताओं ने हड़ताल कर दी। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की मांग की।

इमरान राईन, राजा, अलीम, मुस्तकीम, बड़ाई कुशवाहा आदि ने बताया कि कोरोना काल में स्थाई फल व सब्जी मंडी कत्तीपुरा से हटाकर कीरतसागर तट पर स्थापित कर दी गई थी। लेकिन प्रशासन की ओर से इसके बाद कीरतसागर से इसे हटा दिया गया। शहर से छह किमी दूर राठ रोड पर किराए पर मंडी स्थापित कराई गई। यहां बारिश में पूरा मैदान कीचड़ हो जाता है। जिससे परेशानी हो रही है। किराएदारी की समय सीमा पूरी होने पर मंडी खाली करनी पड़ रही है। और मंगलवार से मंडी बंद करनी पड़ी। सब्जी विक्रेताओं ने डीएम से अविलंब स्थान को चिह्नित कर सब्जी मंडी स्थापित किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी