नालों के पास बनेंगे वाटर टैंक, संरक्षित होगा बारिश का पानी

संवाद सूत्र बेलाताल (महोबा) बारिश के पानी संचय करने के लिए जिले में अभिनव पहल की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:45 PM (IST)
नालों के पास बनेंगे वाटर टैंक, संरक्षित होगा बारिश का पानी
नालों के पास बनेंगे वाटर टैंक, संरक्षित होगा बारिश का पानी

संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा) : बारिश के पानी संचय करने के लिए जिले में अभिनव पहल की जा रही है। इसके तहत नालों के पास वाटर स्टोरेज के लिए टैंकों का निर्माण हो रहा है। इससे बारिश का पानी बर्बाद न होकर एक जगह टैंकों में संरक्षित हो सकेगा। आवश्यकता पर यह सिचाई के लिए किसानों के काम आ सकेगा। साथ ही इससे मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों तो काम भी मिलेगा। अविरल जल अभियान वर्ष 2020-21 मनरेगा योजना के तहत विकासखंड जैतपुर में 28 नालों के पास वर्षा जल के संचयन के लिए टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। 1440 क्यूबिक पानी होगा स्टोर

प्रत्येक स्टोरेज टैंक की साइज 30 मीटर 3 4 मीटर 31 मीटर है। इसमें कुल 120 क्यूबिक मीटर पानी का स्टोरेज होगा। प्रत्येक नाले में 10 स्टोरेज टैंकों का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे प्रत्येक नाले में औसतन 1440 क्यूबिक मीटर पानी का स्टोरेज किया जाना संभव हो सकेगा। काम का हुआ श्रीगणेश

ग्राम पंचायत कमालपुरा के पनियार नाले में इस समय टैंक निर्माण चल रहा है। कमालपुरा के तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा के अनुसार पनिहार नाला की लंबाई 500 मीटर है। इसमें 10 वाटर स्टोरेज टैंकों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें अभी तक चार स्टोरेज टैंक कंप्लीट हो चुके हैं। इसी प्रकार से अभी छह टैंकों का और निर्माण किया जाना है। विकासखंड के 12 गांव में इसी तरह वाटर स्टोरेज टैंकों के निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं। दूर होगा बुंदेलखंड का सूखा

इन कार्यों से निश्चित रूप से बुंदेलखंड की सूखी धरती के जल स्तर में सुधार आएगा। इन नालों के आसपास के किसानों के खेतों में पानी का सीपेज होने से मिट्टी में नमी की मात्रा बढ़ेगी। इससे फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी। सुधरेगा जल स्तर

टैंक निर्माण से भूगर्भ जल स्तर में सुधार होगा। आसपास हैंडपंपों का भी जलस्तर बढ़ सकेगा। विकासखंड जैतपुर में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सोनी ने बताया कि यह कार्य तीव्र गति के साथ करवाया जा रहा है ताकि बरसात के पहले पहले इन सारे नालों में स्टोरेज टैंकों का समय से निर्माण कराया जा सके। उन्होंने बताया कि विकासखंड जैतपुर के 28 नालों में यह कार्य चल रहा है। इसमें लगभग 40320 क्यूबिक मीटर वर्षा जल का संचयन होगा और इससे निश्चित रूप से जलस्तर में सुधार होगा। मिलेगा रोजगार

मनरेगा श्रमिकों को पर्याप्त रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वर्तमान समय में इन नालों में लगभग 2000 मजदूर कार्य कर रहे हैं। विकास खंड जैतपुर में तैनात तकनीकी सहायक अरविद अरजरिया ने बताया कि यह योजना जैतपुर विकास खंड के लिए वरदान साबित होगी। इस प्रकार के स्टोरेज टैंकों के निर्माण से क्षेत्र की जमीन का भूगर्भ जल स्तर बढ़ेगा और इससे किसानों की पैदावार में इजाफा होगा।

chat bot
आपका साथी