वारंटी गिरफ्तार

अजनर (महोबा) थाना अजनर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई रामप्रताप यादव के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:18 PM (IST)
वारंटी गिरफ्तार
वारंटी गिरफ्तार

अजनर (महोबा): थाना अजनर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई रामप्रताप यादव के नेतृत्व में टीम ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय महोबा की ओर से जारी वारंटी आरोपित वासदेव को ग्राम खिरियाकला से पकड़ लिया। संसू

बुखार से पांच लोगों की गई जान

महोबा: सुबह शाम पड़ रही हल्की सर्दी और दिन में निकल रही तेज धूप के कारण लोग बुखार, उल्टी दस्त आदि बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ग्राम लौहारी निवासी सात माह की मासूम काव्या को वायरल बुखार था, हालत बिगड़ने पर स्वजन पहले चरखारी और इसके बाद जिला अस्पताल लाए। यहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। 32 वर्षीय भग्गू निवासी सिजरिया व कांशीराम कालोनी निवासी 20 वर्षीय दानिश की भी बुखार के चलते मौत हो गई। शहर के शेखनपुरा निवासी 45 वर्षीय नरेंद्र को भी बुखार आ रहा था, इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। 70 वर्षीय सीताराम भी कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इसके साथ ही बड़ी संख्या में मरीज सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। जासं

सड़क हादसों में मासूम सहित छह घायल

महोबा : मुहल्ला भटीपुरा निवासी 35 वर्षीय रानी घर से पैदल कहीं जा रही थी। रास्ते में बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। 40 वर्षीय मिजावत व 26 वर्षीय गंगादीन निवासीगण मटौंध बांदा बाइक से कबरई की ओर जा रहे थे। बांदा चौराहे के पास कार ने टक्कर मार दी। तीन वर्षीय प्रवेश निवासी बागौल कुलपहाड़ व 10 वर्षीय रेशू निवासी कुम्हरौड़ा छत से गिरकर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जासं सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक को मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज

महोबा : मुहल्ला मलकपुरा निवासी आरपीएफ के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक रामभरोसे तिवारी रेलवे पास बनवाने स्टेशन गए थे। यहां से वह आटो में घर लौट रहे थे। झलकारी बाई तिराहे के पास आटो से उतर गए और पैदल घर जा रहे थे। तभी क्रेन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने क्रेन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जासं

आरोपित को पकड़ा

खरेला (महोबा): थाना खरेला पुलिस टीम ने एक आरोपित को पकड़ कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी उमेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियान में शामिल होकर एक नफर वारंटी रिकूं उर्फ पप्पू निवासी कस्बा व थाना खरेला को बस स्टैंड खरेला के पास से गिरफ्तार कर लिया। संसू

chat bot
आपका साथी