मनरेगा खाते आधार से लिक न होने पर लेखाकार को दी चेतावनी

जागरण संवाददाता महोबा बुधवार को मंडलायुक्त बांदा दिनेश कुमार सिंह ने चरखारी विकासखंड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:17 PM (IST)
मनरेगा खाते आधार से लिक न होने पर लेखाकार को दी चेतावनी
मनरेगा खाते आधार से लिक न होने पर लेखाकार को दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, महोबा : बुधवार को मंडलायुक्त बांदा दिनेश कुमार सिंह ने चरखारी विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण गार्ड फाइल न पाए जाने पर नाराजगी जताई। बीडीओ को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए। वहीं पूर्व में दिए गए निर्देशों पर भी मनरेगा श्रमिकों के खाते आधार से लिक न कराए जाने तथा ग्रांट रजिस्टर अपूर्ण पाए पर संबंधित लेखाकार को चेतावनी देते हुए कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।

उन्होंने पंचायत घर और सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा की। जिसमें पाया कि विकासखंड में 52 पंचायत के सापेक्ष शतप्रतिशत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पंचायत घर 47 बने हैं, 5 पर निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि 31 अगस्त तक सभी पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। सामुदायिक शौचालय 52 के सापेक्ष 39 स्वयं सहायता समूहों को हैंड ओवर कर दिए गए हैं, शेष को नियमानुसार आबंटित करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले के सभी ग्राम सचिवालय प्रतिदिन खोले जाएं, यदि औचक निरीक्षण में किसी की भी अनुपस्थिति पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनपद में वृहद रूप से आयोजित किये जाने वाले अन्न महोत्सव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और डीपीआरओ संतोष कुमार को निर्देश दिए कि कोटेदारों की दुकानों/आयोजन स्थल पर साफ-सफाई कराकर चूने से स्थान की मार्किंग भी करायी जाए। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्न महोत्सव के दौरान लाभार्थियों को मानक के अनुरूप सरकार द्वारा प्रदत्त बैग में राशन दिया जाए। पर्यटन की ²ष्टि से चरखारी में बने गुलमर्ग, मेला ग्राउंड परिसर, गोवर्धन मंदिर, कम्पनी हाल, गुमान बिहारी मंदिर, सप्त तालाब आदि जगहों का अवलोकन किया।साथ ही नगर पालिका चरखारी के अधिशासी अधिकारी के के सोनकर को निर्देश दिए कि चरखारी की सड़कों के किनारे या पर्यटक स्थलों के आसपास जो घास या झाड़ियां उगी हुई हैं, इसकी बेहतर सफाई करा कर नगर को साफ बनाया जाए। एडीएम राजस्व एवं वित्त आरएस वर्मा, नगरपालिका के चेयरमैन मूलचंद अनुरागी, पीडी डीएन पांडेय, एसडीएम चरखारी पीयूष जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी