क्रशर प्लांटों से बिजली कनेक्शन विच्छेदन का बिल करें माफ

संवाद सहयोगी कबरई (महोबा) मंदी के कारण बंद पड़े क्रशर प्लांटों से बिजली विच्छेदन की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:49 PM (IST)
क्रशर प्लांटों से बिजली कनेक्शन विच्छेदन का बिल करें माफ
क्रशर प्लांटों से बिजली कनेक्शन विच्छेदन का बिल करें माफ

संवाद सहयोगी, कबरई (महोबा) : मंदी के कारण बंद पड़े क्रशर प्लांटों से बिजली विच्छेदन की अवधि का बिल न वसूले जाने की उद्यमियों ने डीएम से मांग की है। इसके लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुलाकात कर अपनी अन्य समस्याएं भी उनके समक्ष रखीं।

बिजली बिल न चुका पाने के कारण विभाग की ओर से क्रशर प्लांटों के तीनों फेस काटकर कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जाता है। तीनों फेस काट दिए जाने से क्रशर प्लांट में पूर्ण अंधेरा होने की स्थिति है। इससे रात्रि में कीमती मशीनरी, मोटर, केबिल, बैटरी आदि की चोरी होने की घटनाओं में खासी वृद्धि हो गई है। बिजली विभाग की ओर से विच्छेदन अवधि का भी न्यूनतम बिल क्रशर स्वामियों से वसूल किया जाता है। शुक्रवार खनन एवं क्रशर उद्योग कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र सौंप कर बिजली कनेक्शन कटे होने की अवधि का बिल माफ किए जाने तथा कनेक्शन काटे जाने पर क्रशर प्लांट में प्रकाश व्यवस्था के लिए एक फेस संयोजित रखे जाने का निर्देश बिजली विभाग को दिए जाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को सभी समस्याओं को शीघ्र ही दूर कराए जाने का आश्वासन दिया ।

chat bot
आपका साथी