पांच साल तक के बच्चों को मिलेगी विटामिन ए की खुराक

जागरण संवाददाता महोबा बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौंधी सहित आंखों की अन्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:40 PM (IST)
पांच साल तक के बच्चों को मिलेगी विटामिन ए की खुराक
पांच साल तक के बच्चों को मिलेगी विटामिन ए की खुराक

जागरण संवाददाता, महोबा : बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौंधी सहित आंखों की अन्य बीमारियों से बचाव के लिए विटामिन- ए की खुराक पिलाने के लिए जिले में बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरूआत होगी।

2350 विटामिन ए और 112891 आयरन सीरप की बोतलों का स्टाक है। इस अभियान में जिले के 1.12 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी व यूएचएसएनडी) सत्रों के जरिए नौ माह से पांच वर्ष तक के 1.12 लाख को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। यह अभियान बुधवार एवं शनिवार को आयोजित होने वाले ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों में होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 9 माह से 12 माह तक 6581 बच्चों, 1 से 2 वर्ष तक 28356 बच्चों और दो से पांच वर्ष तक 77954 बच्चों को पोषण की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि विटामिन ए की कमी से बच्चों में नजर का कमजोर होना, रात्रि के समय कम दिखाई देना, अंधेपन का शिकार हो जाना, रूखी आंख, रूखी त्वचा और त्वचा से संबन्धित समस्या हो सकती है। इसकी कमी से बचपन में होने वाली दस्त जैसी आम बीमारियां भी जानलेवा हो सकती हैं। इन सभी कमियों को पूरा करने के लिए बच्चों को विटामिन ए की खुराक देना बेहद आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी