मंदिर निर्माण और प्रतिमाएं विसर्जन की अनुमति लेने तहसील पहुंचे ग्रामीण

जासं महोबा ग्राम रैपुराकला स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर की खंडित प्रतिमाओं को विसर्जित कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 07:14 PM (IST)
मंदिर निर्माण और प्रतिमाएं विसर्जन की अनुमति लेने तहसील पहुंचे ग्रामीण
मंदिर निर्माण और प्रतिमाएं विसर्जन की अनुमति लेने तहसील पहुंचे ग्रामीण

जासं, महोबा : ग्राम रैपुराकला स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर की खंडित प्रतिमाओं को विसर्जित करने और नए मंदिर निर्माण की अनुमति लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण सदर तहसील पहुंचे। संपूर्ण समाधान दिवस में पत्र सौंप कर प्रतिमाओं को विसर्जित कराने की मांग की है।

ग्राम रैपुराकला प्रधान चंदू के नेतृत्व में लक्ष्मी प्रसाद, दयाशंकर तिवारी, अजय सिंह, बद्री प्रसाद, महेंद्र, रामस्वरूप, समर सिंह, कपूर सिंह, हरि सिंह लोगों के साथ सदर तहसील पहुंचे और समाधान दिवस में पत्र सौंपा। बताया कि पूर्वजों ने वर्षों पहले पांच हेक्टेयर भूमि देकर एक मंदिर बनवाया था। कुछ सालों पहले जर्जर हो चुका मंदिर गिर गया और उसमें स्थापित राम जानकी प्रतिमाएं खंडित हो चुकी हैं। जो अष्ट धातु की प्रतिमाएं बची हैं, उन प्रतिमाओं को तखत पर रखकर पूजा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि कुछ चंदा और सरकारी सहायता से नए मंदिर का निर्माण करा दिया जाए और खंडित प्रतिमाओं को इलाहाबाद संगम में विसर्जित करने की अनुमति दी जाए। जिससे बाद में किसी प्रकार का आरोप प्रत्यारोप न लगे।

chat bot
आपका साथी