बाजार के स्थान को लेकर दो पक्ष भिड़े, पुलिस से की अभद्रता

संवाद सूत्र अजनर (महोबा) बगोरा में हाट बाजार लगने के स्थान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 05:21 PM (IST)
बाजार के स्थान को लेकर दो पक्ष भिड़े, पुलिस से की अभद्रता
बाजार के स्थान को लेकर दो पक्ष भिड़े, पुलिस से की अभद्रता

संवाद सूत्र, अजनर (महोबा): बगोरा में हाट बाजार लगने के स्थान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। समझौता कराने पहुंची पुलिस से भी अराजकतत्व उलझ गए। बाद में दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया। प्रभारी ने कहा मामले का निपटारा एसडीएम के समक्ष कराया जाएगा।

अजनर थाना क्षेत्र के बगोरा में बाजार लगने के स्थान को लेकर विवाद हो गया। वर्तमान प्रधान ने हाट बाजार को दूसरे स्थान पर लगवाने के लिए कुछ भाजपा के पदाधिकारियों को उद्घाटन के लिए बुला लिया। वहीं दूसरा पक्ष पूर्व की जगह पर ही बाजार लगने की जिद पकड़े था। जब प्रधान पक्ष के सुनील यादव कोई सामान लेने कहीं जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के राजू यादव ने रास्ते में उनसे झगड़ा करने लगा। उसी समय गांव में तैनात सिपाहियों ने झगड़ते लोगों की वीडियो ग्राफी करने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस के सिपाहियों से अभद्रता कर दी। सिपाहियों ने अजनर थाना सूचना कर दी। विवाद ज्यादा न बढ़े, इसलिए दोनों पक्षों को थाने पर पुलिस बुलाने के लिए प्रभारी अभिमन्यु सिंह पहुंच गए और सुनील, बबलू, नारायणन, राजू व अजब सिंह को थाने लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीएम के समक्ष समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी