किड़ारी फाटक के पास कानपुर-सागर हाईवे पर दो घंटे लगा जाम

जासं महोबा कानपुर-सागर हाईवे पर महोबा कोतवाली क्षेत्र के किड़ारी रेलवे क्रासिग के पा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:56 PM (IST)
किड़ारी फाटक के पास कानपुर-सागर हाईवे पर दो घंटे लगा जाम
किड़ारी फाटक के पास कानपुर-सागर हाईवे पर दो घंटे लगा जाम

जासं, महोबा : कानपुर-सागर हाईवे पर महोबा कोतवाली क्षेत्र के किड़ारी रेलवे क्रासिग के पास दोपहर के समय ट्रक व डंपर के आड़े तिरछे खड़े हो जाने से जाम लग गया। करीब दो घंटे तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हालात संभाले और जाम से निजात मिल सकी।

मंगलवार को किड़ारी रेलवे क्रासिग बंद होने से दोनों तरफ वाहन खड़े थे। कुछ देर बाद क्रासिग खुली तो जल्द आगे निकलने के चक्कर में कई वाहन बीच में फंस गए। इससे छोटे वाहन चालकों को अधिक समस्या हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन के आने का समय नहीं था। सूचना पर महोबा कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बड़े वाहनों को किनारे करवा कर जाम से राहत दिलाई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोपहर के समय कुछ देर के लिए जाम लगा था, मौके पर पहुंच कर फंसे वाहनों को हटा कर जाम खुलवाया गया था, इससे रेलवे ट्रैक बाधित नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी