संक्रामक बुखार से दो की मौत

जागरण संवाददाता, महोबा : मौसम का बदलाव लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। लोग तरह-तरह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 03:00 AM (IST)
संक्रामक बुखार से दो की मौत
संक्रामक बुखार से दो की मौत

जागरण संवाददाता, महोबा : मौसम का बदलाव लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को बुखार की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। रविवार को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और हल्की बूंदाबांदी के साथ ही सर्द हवाएं चली। सोमवार को भी सुबह से धूप छांव का खेल चलता रहा। मौसम का मिजाज बदलने के कारण लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आकर पीड़ित हैं। थाना श्रीनगर कस्बा निवासी 75 वर्षीय सिया कुछ दिनों से बीमार थी और अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे अस्पताल लाए और दाखिल कराया।

वहीं मुख्यालय का शेखनपुरा मुहाल निवासी 35 वर्षीय करन श्रीवास दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। बताया जाता है कि वह तीन दिन पहले ही वहां से लौटा था और सर्दी की चपेट में आकर बीमार हो गया। उसे भी घर के लोग अस्पताल ले गए। उक्त दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी