स्मृति दिवस पर शहीदों को अर्पित की श्रृद्धांजलि

जासं महोबा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने अन्य अधिकार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:01 PM (IST)
स्मृति दिवस पर शहीदों को अर्पित की श्रृद्धांजलि
स्मृति दिवस पर शहीदों को अर्पित की श्रृद्धांजलि

जासं, महोबा : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में शहीद स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की।

अपने वीर शहीदों को हम शीश झुकाकर नमन करें.. स्मृति दिवस क्यों मनाती है पुलिस, आइये मनन करें.. की पंक्तियां प्रस्तुत की गईं। एसपी सुधा सिंह ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण गंवाने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस शहीद दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। आज ही के दिन वर्ष 1959 में लद्दाख के एक दुर्गम क्षेत्र में देश की रक्षा के दौरान भारतीय पुलिस (सीआरपीएफ) के 10 जवान, चीनी सैनिकों के छल पूर्वक किए गए हमले में शहीद हो गये थे। तभी से यह दिन उन पुलिस जवानों की स्मृति में समर्पित होता है। पुलिस अधीक्षक ने शहीद हुए पुलिस कर्मियों को याद करते हुए भावुक श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीओ नगर रामप्रवेश राय, सीओ चरखारी उमेश चंद्र, सीओ कुलपहाड़ तेजबहादुर सिंह, आरआई सैनजीत सिंह, वाचक एसपी राजकुमार सहित सभी एसएचओ एसओ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी