यातायात कर्मियों व सहयोगियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता महोबा परमानंद तिराहा में यातायात माह के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:17 PM (IST)
यातायात कर्मियों व सहयोगियों को किया सम्मानित
यातायात कर्मियों व सहयोगियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, महोबा : परमानंद तिराहा में यातायात माह के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने सड़क सुरक्षा के प्रतीक के रूप में राहगीरों को हेलमेट भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने यातायात विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। एसपी ने पूरे वर्ष यातायात विभाग की ओर से किए गए चालान, सड़क दुर्घटनाओं में कमी, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को राहत दिलाने, सड़क सुरक्षा जागरूकता के विभिन्न पहलुओं का आंकड़ा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बड़ों से ज्यादा युवाओं को जागरूक होने की जरूरत है और बिना प्रशिक्षित हुए लाइसेंस का आवेदन न करने का संदेश दिया। पूरे माह विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वयन के लिए यातायात प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह तथा यातायात पुलिस कर्मियों और कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे शिक्षिकों/ समाजसेवी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पूरे माह चली प्रतियोगिताओं में विजेता बने बच्चों और विद्यालय प्रबंधकों व सहयोगियों सहित विभाग के कर्मठ कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ व यातायात प्रभारी ने सभी के प्रति आभार जताते हुए समापन की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी