दैवीय आपदाओं से बचने का तरीका बताया

संस चरखारी (महोबा) प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:43 PM (IST)
दैवीय आपदाओं से बचने का तरीका बताया
दैवीय आपदाओं से बचने का तरीका बताया

संस, चरखारी (महोबा): प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन टाइम सेंटर फार लर्निंग लि. कार्यदायी संस्था की ओर से विकास खंड चरखारी में महारानी जयंती देवी कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरहरी में हुआ।

बताया गया कि आग,वज्रपात, (बिजली), भूकंप, बाढ़, सर्प दंश, सूखा पड़ना, कोरोना महामारी आदि आपदाओं से कैसे ध्यान रखना है। बच्चों को मॉकड्रिल कराया। जिले से फायर ब्रिगेड की टीम से एफएसएसओ देवेश तिवारी, चालक सरफराज, फायर मैन जाहिर सिंह यादव व प्रधानाध्यापक फिरदौस खातून, बबिता रानी,अनिल कुमार आपदा प्रशिक्षक सुनील इंचार्ज प्रधानाध्यापक गौरहारी, विन्द्रावन सैनी सहायक अध्यापक रामकिसन, भगवान दास, दिलीप कुमार को राजीव कुमार, शिवकांत, सुमित, देवीदीन क्रांति देवी, आपदा प्रशिक्षक-कैलाश अरजरिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी