शासकीय नौकरी पाने के लिए छात्रों को दिए टिप्स

जागरण संवाददाता महोबा मंगलवार को शहर के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डीए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:11 PM (IST)
शासकीय नौकरी पाने के लिए छात्रों को दिए टिप्स
शासकीय नौकरी पाने के लिए छात्रों को दिए टिप्स

जागरण संवाददाता, महोबा: मंगलवार को शहर के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के ²ष्टिगत ईपी रेशियो व जेंडर रेशियो को सही कराने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन हुआ।

एसडीएम मो. अवेश ने छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए टिप्स दिए। उन्होंने प्रतियोगी छात्र छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस दौरान नए मतदाता बनने के लिए व कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। गोष्ठी में एसडीएम ने छात्र छात्राओं को जरूरी जानकारियां दीं। जिला पूर्ति निरीक्षक आलोक पटेरिया ने छात्र छात्राओं को सकारात्मक सोच के साथ कैरियर में शासकीय नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयारी करने के टिप्स दिए। एसडीएम सदर ने कहा कि युवा शक्ति को अपने दायरे को तोड़ना होगा। संघर्ष ही सफलता का द्वार खोलती है। दीपिका शर्मा, रश्मि गर्ग, आरती श्रीवास, भीमसेन, यशस्वी व मोनिका आदि छात्राओं ने सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए एसडीएम सदर से प्रश्न किए। प्राचार्य प्रो. लेफ्टिनेंट सुशील बाबू ने सभी का आभार जताया। संचालन हिदी विभागाध्यक्ष डा. संतोष कुमार पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी