दंपती समेत तीन और संक्रमित मिले, गांव में सनसनी

जागरण संवाददाता महोबा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ती जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:10 AM (IST)
दंपती समेत तीन और संक्रमित मिले, गांव में सनसनी
दंपती समेत तीन और संक्रमित मिले, गांव में सनसनी

जागरण संवाददाता, महोबा : जिले में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। बीते मंगलवार को ग्राम टोलापातर निवासी 42 वर्षीय युवक संक्रमित मिला था। वहीं गुरुवार को अलग-अलग जगहों दंपती सहित तीन और लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।

थाना पनवाड़ी क्षेत्र का बैंदों निवासी 35 वर्षीय युवक दिल्ली कुछ दिन पहले लौटा था और 29 जून को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इसके साथ ही ग्राम सुकौरा निवासी 35 वर्षीय युवक व उसकी पत्नी के भी दिल्ली से लौटने पर 30 जून को सैंपल भेजा गया था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में तीनों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। तीनों को कोविड सेंटर बांदा भेजा गया है और उनके आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया है। अन्य स्वजन व संपर्क में आने वालों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है। जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से लोगों में दहशत व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी