सर्दी की चपेट में आकर तीन की मौत

जागरण संवाददाता, महोबा : मौसम के बदलाव के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सुब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 02:59 AM (IST)
सर्दी की चपेट में आकर तीन की मौत
सर्दी की चपेट में आकर तीन की मौत

जागरण संवाददाता, महोबा : मौसम के बदलाव के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सुबह शाम पड़ रही सर्दी से अभी फिलहाल राहत नहीं मिलती दिख रही। सोमवार को भी सर्दी की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। इसके पूर्व शनिवार को चार और रविवार को भी तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मिलाकर तीन दिन में दस लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं।

सोमवार को सुबह सर्दी के समय कोहरा तो नहीं लेकिन सर्दी बरकरार रही। दोपहर में तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास हुआ। अचानक सर्द और गर्म मौसम के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शाम होते ही फिर सर्द हवाएं चलने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए। कबरई थाना क्षेत्र का ¨सघनपुर बघारी गांव निवासी 50 वर्षीय जवाहरलाल कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। ठंड की चपेट में आकर उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। वहीं बजरिया निवासी 30 वर्षीय ओमप्रकाश व लवकुशनगर मप्र निवासी 50 वर्षीय प्रमोद भी सर्दी की चपेट में आकर बीमार हो गए। तीनों को परिजनों के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी