हैंडपंपों पर कब्जा करने वालों पर होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, महोबा: जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Feb 2018 02:59 AM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 02:59 AM (IST)
हैंडपंपों पर कब्जा करने वालों पर होगा मुकदमा
हैंडपंपों पर कब्जा करने वालों पर होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, महोबा: जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जहां भी सरकारी हैंडपंपों पर अवैध कब्जे हैं उनकी सूची तैयार कर लें। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

डीएम ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक तहसील में 15 दिनों के अन्दर एक-एक गौशाला का निर्माण किया जाना है। गौशाला का मॉडल तैयार कर लें। उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि जैतपुर ब्लाक में निरीक्षण के दौरान देखने को मिला है कि कुछ लोग सरकारी हैंडपंपों को प्राइवेट बाउन्ड्री के अन्दर अपने कब्जे में किए हुए हैं। उसका व्यक्तिगत उपयोग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक की कमेटी बनाकर निरीक्षण कर कब्जा हटाने तथा सम्बन्धित के विरुद्ध तत्काल एफआइआर कराने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियन्ता ¨सचाई ने बताया कि उर्मिल बांध में वर्तमान में पेयजल हेतु पानी संरक्षित है। अत: ¨सचाई हेतु पानी देना संभव नहीं है।

chat bot
आपका साथी