ताजिया व दुर्गा पांडाल में नहीं होगी भीड़

चरखारी(महोबा) कोतवाली परिसर में शांति कमेटी की बैठक हुई। इस मौके पर एसडीएम रमेश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:12 PM (IST)
ताजिया व दुर्गा पांडाल में नहीं होगी भीड़
ताजिया व दुर्गा पांडाल में नहीं होगी भीड़

चरखारी(महोबा): कोतवाली परिसर में शांति कमेटी की बैठक हुई। इस मौके पर एसडीएम रमेश कुमार व सीओ उमेश चंद्र के साथ कोतवाली प्रभारी शशिकुमार पांडेय मौजूद रहे। बैठक में पानी, बिजली, सफाई पर चर्चा हुई। एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए ताजिया और दुर्गा पांडाल में भीड़ जमा नहीं होगी। इस मौके पर अशोक महाराज, युवराज सिंह सेंगर, राजू अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पंकज बिदुआ, सईद सौदागर, राशिद अब्बास, रिजवान रिजवी आदि मौजूद रहे। संस

शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

महोबा: प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में जिला मंत्री जय प्रकाश, शिव कुमार, अखिलेश राजपूत, राजेंद्र पटेल, पवनेश पाठक, बृजभूषण वर्मा ने शिक्षकों के साथ शनिवार की रात मशाल जुलूस निकाला। जुलूस नेहरू इंटर कालेज, आल्हा चौक, रोडवेज डिपो, परमानंद चौक होते हुए जिलाधिकारी आवास के पास समाप्त हुआ। शिक्षकों की विद्यालय समय में परिवर्तन के साथ 19 सूत्रीय मांगें थीं। जासं

सम्मान समारोह एवं समीक्षा बैठक 28 को

महोबा : मंसूरी समाज के पूर्व अध्यक्ष अकबर मंसूरी ने बताया कि आल इंडिया मंसूरी समाज एवं पसमादा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आली जनाब अनीस मंसूरी के निर्देशन में जनपद की कमेटी भंग की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नामित सदस्यों की बैठक 28 सितंबर को सुबह 11 बजे रायल पैलेस में आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न बिदुओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आहह्वान किया है। जासं

पति से विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहर

महोबा : थाना श्रीनगर के ग्राम मवई निवासी 25 वर्षीय राजकुमारी का रविवार सुबह किसी बात को लेकर पति प्रेम कुशवाहा से विवाद हो गया। पति ने पत्नी को मारपीट दिया। इससे आहत होकर पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बाद में पत्नी ने अपने माता पिता को जहर खाने की सूचना दी। हालत बिगड़ने पर पति ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। राजकुमारी के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री ने पति से झगड़ने के बाद जहर खा लिया। अब हालत बेहतर है। दामाद को समझा दिया गया है। दूसरी घटना में आलमपुरा निवासी 32 वर्षीय करन ने भी किसी बात से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। उसका इलाज हो रहा है। जासं

महिला ने एसपी से की शिकायत

महोबा: श्रीनगर थाने के ग्राम पिपरामाफ निवासी संगीता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कुछ लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया है। बताया कि विगत पंचायत चुनाव में वह प्रधान प्रत्याशी थीं। इस बात को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। पूर्व में इसकी शिकायत श्रीनगर थाने में की थी जिस पर पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग में जेल भेजा था। अब वह लोग जमानत पर बाहर आ गए हैं और उसे धमकी देकर प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है। जासं पीस कमेटी की हुई बैठक

खरेला (महोबा) : थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। एसडीएम रमेशचंद्र, सीओ उमेश चंद्र के साथ थानाध्यक्ष अनूप दुबे मौजूद रहे। आने वाले त्योहार पर शांति बनाए रखने की अपील की गई। मनोज कुमार, वीरनारायण, ज्ञानचंद्र, सज्जन, बंटा सेठ, विवेक पचौरी शामिल रहे । संसू

chat bot
आपका साथी