खोदे गए कुएं में पानी नहीं आने पर वृद्धा ने जान दी

जागरण संवाददाता महोबा पवा निवासी 62 वर्षीय उर्मिला ने खेत में बनी कोठरी में फंदा लगा कर ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 06:00 PM (IST)
खोदे गए कुएं में पानी नहीं आने पर वृद्धा ने जान दी
खोदे गए कुएं में पानी नहीं आने पर वृद्धा ने जान दी

जागरण संवाददाता, महोबा : पवा निवासी 62 वर्षीय उर्मिला ने खेत में बनी कोठरी में फंदा लगा कर जान दे दी। उसके पुत्र ने बताया कि खेत में कुंआ खोदा गया था। जिसमें पानी न निकल पाने से मां बहुत परेशान थी। रुपया भी बर्बाद हो गया था।

श्रीनगर थाना क्षेत्र के पवा निवासी 30 वर्षीय धीरज ने बताया कि खेत में सिचाई का संसाधन जुटाने के लिए कुंआ खोदा गया था। इसमें करीब बीस हजार रुपये का खर्चा आया था। करीब एक माह तक उसमें काम चला लेकिन अंत में पानी नहीं निकल सका। इस बात को लेकर मां काफी परेशान थी। हम सभी लोगों ने समझाया भी था कि दूसरे स्थान पर कुंआ खोद कर देखा जाएगा, शायद वहां पानी मिल जाए। उन्हें यह चिता थी कि यदि दूसरे स्थान पर भी पानी कुंआ खोदने पर नहीं मिला तो घर की जमा पूंजी बर्बाद हो जाएगी। इसी चिता में शनिवार को उस समय कोठरी के कुंडे से फंदा लगा कर जान दे दी जब घर के लोग खेत में काम कर रहे थे। आवाज होने पर भाग कर आए तो देखा कि मां कुंडे से फंदा के सहारे लटक रही हैं। नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि महिला के बेटे ने घटना की सूचना दी थी, बताया गया है कि कुंआ खोदा गया था लेकिन उसमें पानी न आने पर मां ने व्यथित होकर आत्महत्या कर ली।

chat bot
आपका साथी