पांच माह बाद भी चकबंदी प्रकरण की जांच नहीं हुई पूरी

जासं महोबा कुलपहाड़ में हो रही चकबंदी मामले में पांच माह बीत चुके हैं लेकिन जांच अब तक प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:08 PM (IST)
पांच माह बाद भी चकबंदी प्रकरण की जांच नहीं हुई पूरी
पांच माह बाद भी चकबंदी प्रकरण की जांच नहीं हुई पूरी

जासं, महोबा : कुलपहाड़ में हो रही चकबंदी मामले में पांच माह बीत चुके हैं, लेकिन जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। पांच मई को लोगों की शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर एडीएम ने जांट टीम बनाई थी। मामले में एडीएम का कहना है कि कई बिदुओं की जांच पूरी हो चुकी है।

कुलपहाड़ में नियमों के विपरीत पिछले कई साल से चकबंदी का काम हो रहा था। इसको लेकर किसानों व स्थानीय लोगों ने डीएम से शिकायत की थी कि चकबंदी के नाम पर आवासीय भवनों की भी जमीन में अदला बदली हुई है। गाटा संख्या बदलकर भूमाफिया को लाभ दिया गया। डीएम ने निर्देश पर एडीएम ने सीओ, एसीओ, चकबंदीकर्ता कानूनगो, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, चकबंदीकर्ता लेखपाल की जांच टीम गठित की थी। 20 मई से जांच शुरू हुई थी। आदेश थे कि एक सप्ताह में रिपोर्ट दी जाएगी। हालांकि सिंतबर भी बीतने को है, पर जांच पूरी नहीं हुई।

जो चकबंदी हुई है, उसकी जांच कराई जा रही है। कुछ बिदुओं की जांच आ भी चुकी है, यदि और भी किसी को चकबंदी को लेकर समस्या है तो वह उसकी शिकायत कर सकता है, जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

- आरएस वर्मा, एडीएम, महोबा

chat bot
आपका साथी