मंडलीय टीम ने देखी राशन वितरण की हकीकत

जागरण संवाददाता महोबा आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से दूसरे चरण में राशन वितरण क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:06 AM (IST)
मंडलीय टीम ने देखी राशन वितरण की हकीकत
मंडलीय टीम ने देखी राशन वितरण की हकीकत

जागरण संवाददाता, महोबा : आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से दूसरे चरण में राशन वितरण कार्य का मंडलीय टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान कार्ड धारकों से अधिकारियों ने घर जाकर उनसे जानकारी ली। वितरण व्यवस्था को लेकर टीम ने संतुष्टि जताई।

कोरोना काल में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए जिला आपूर्ति विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन वितरण किया जा रहा है। इसमें निशुल्क गेहूं, चावल, चना दिया गया। अन्त्योदय कार्डधारकों को तीन किलो प्रतिकार्ड की दर से 54 रुपये में अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर चीनी भी साथ में दी जानी है। जिले में पांच दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर नीरज कनौजिया ने महोबा जिला आपूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य तथा टीम के साथ कई गांवों का दौरान किया। इस दौरान कबरई ब्लाक के पवा गांव में मिहीलाल की दुकान में वितरण देखा। इसके बाद चरखारी के गांव नटर्रा में दयाराम की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव के राशन कार्ड धारकों से भी टीम ने पूछताछ की। कहीं भी किसी ने कोई शिकायत नहीं की।

chat bot
आपका साथी