पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में चली कुल्हाड़ी

तीन लोग घायल एक की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया गया --- संवाद सूत्र अजनर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:20 PM (IST)
पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में चली कुल्हाड़ी
पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में चली कुल्हाड़ी

तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया गया

--- संवाद सूत्र, अजनर (महोबा): थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी शंकर राजपूत और रतन रैकवार के खेत पास-पास में हैं। गुरुवार को खेत की मेड़ पर खड़े पेड़ को रतन छांट रहा था कि तभी शंकर ने इस पर आपत्ति जताई। कहासुनी होते-होते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। विवाद में शंकर की पत्नी सहित तीनों लोग जख्मी हो गए। शंकर की हालत गंभीर होने पर उसे महोबा अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ग्राम बेरी में शंकर लाल ,सुनील, गंगाचरण अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे। उनके बगल वाले खेत में गांव के ही जगदीश, रतन लाल , दुर्गा प्रसाद अपने खेत में कार्य करते थे। तभी रतन मेड़ पर खड़े नीम के पेड़ को काटने लगा। इस पर शंकर ने उसे ऐसा करने से रोका और कहा कि वह पेड़ उसके हिस्से में है। बात ही बात में दोनों ओर से लाठी-कुल्हाड़ी चलने लगी। इस विवाद में शंकर राजपूत, उनकी पत्नी तथा दूसरी ओर से रतन घायल हो गए। स्वजन की मदद से घायलों को बेलाताल अस्पताल लाया गया। यहां से शंकर को महोबा फिर वहां से झांसी रेफर कर दिया गया है। शंकर के भतीजे गंगाचरण की तहरीर पर दूसरे पक्ष के रतन सहित तीन लोगों पर जान लेवा हमला के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि अभी शंकर लाल की ओर से ही तहरीर मिली है, दूसरे पक्ष से तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी