गोशालाओं में चारा पानी के लिए तहसीलों को मिले 50 लाख

जागरण संवाददाता महोबा मुख्य विकास अधिकारी डा. हरिचरण सिंह ने विभिन्न गौशालाओं का निर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:09 PM (IST)
गोशालाओं में चारा पानी के लिए तहसीलों को मिले 50 लाख
गोशालाओं में चारा पानी के लिए तहसीलों को मिले 50 लाख

जागरण संवाददाता, महोबा : मुख्य विकास अधिकारी डा. हरिचरण सिंह ने विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए बेहतर बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि गौशालाओं में गोबर के डिस्पोजल के लिए खाद गड्ढा बनाया जा रहा है। चारे पानी की कोई कमी नहीं है धन राशि की मांग की गई है। 50 लाख रुपए तहसीलों को उपलब्ध कराया जा चुका है।

इसके बाद ग्राम पंचायतों को विकास खंड द्वारा अवमुक्त किया जाएगा। पवा गौशाला के निरीक्षण में पाया कि यहां पशुओं की संख्या अधिक है। बगल की बिलखी गौशाला में डेढ़ सौ पशु शिफ्ट करने के निर्देश दिए। कहा कि नई गौशालाओं का निर्माण भी कराया जा रहा है। सीडीओ द्वारा श्रीनगर गौशाला का निरीक्षण किया गया, यहां पाया कि 194 पशु संरक्षित है। भूसा घर बना हुआ है। शेड में जाड़े से बचाव के लिए बोरे आदि की लगाने की व्यवस्था की जा रही है। अन्य जगहों का भी उन्होंने निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी