बेहतर रिजल्ट पर शिक्षक हीरो वरना मिलेगा जीरो

जागरण संवाददाता महोबा परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पिछले साल तो कोरोना के भेंट चढ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 05:14 PM (IST)
बेहतर रिजल्ट पर शिक्षक हीरो वरना मिलेगा जीरो
बेहतर रिजल्ट पर शिक्षक हीरो वरना मिलेगा जीरो

जागरण संवाददाता, महोबा : परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पिछले साल तो कोरोना के भेंट चढ़ गई। वैसे ऑनलाइन पढ़ाई से हालात सुधारने की कोशिश हुई लेकिन इसमें चालीस फीसद ही सफलता मिल सकी। धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं। अनुमान है कि आगे आने वाले समय में शैक्षिक स्तर सुधरेगा। शासन की ओर से इसके लिए प्रयास भी हो रहे हैं। अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए नंबर देने की भी व्यवस्था की गई है जिससे शिक्षकों का भी प्रोत्साहन बढ़ेगा।

परिषदीय स्कूल में परीक्षा में सहायक अध्यापक या अध्यापिका की ओर से पढ़ाए गए विषय में छात्र के ए प्लस ग्रेड आने पर 20, ए ग्रेड पर 16, बी ग्रेड पर 12, सी ग्रेड पर आठ तथा डी ग्रेड पर शिक्षक को केवल चार नंबर मिलेंगे। यदि पूरी कक्षा के 75 फीसद अंक या उससे अधिक छात्र ए प्लस कैटेगरी में आते हैं तो शिक्षक को 20 अंक मिलेंगे। कम आने पर शिक्षक को जीरो मिलेगा। बीएसए सूर्यभान ने बताया कि शासनादेश के अनुसार व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। इससे शैक्षिक स्तर में सुधार होगा। इस तरह मिलेंगे नंबर

- सभी 14 अवस्थापना सुविधाएं होने पर शिक्षक को 10 नंबर मिलेंगे न होने पर शून्य मिलेंगे।

- छात्र की 60 से 80 फीसद उपस्थिति पर पांच नंबर मिलेंगे, 80 से अधिक उपस्थिति पर 10 नंबर।

chat bot
आपका साथी